Home बस्तर संभाग जगदलपुर सड़क निर्माण के दौरान खुदाई में मिला 8वीं और 12वीं शताब्दी के...

सड़क निर्माण के दौरान खुदाई में मिला 8वीं और 12वीं शताब्दी के सोने के सिक्कों से भरा घड़ा

266

कोंडागांव. कोंडागंाव में सड़क निर्माण के दौरान सोने के सिक्कों से भरा एक छोटा सा घड़ा मिला. ये सिक्के पुरातात्विक महत्व के बताए जा रहे हैं जो 8वीं व 12वीं शताब्दी के बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कोरकोटी-धनोरा रोड खुदाई के दौरान महज 1 फीट की खुदाइ में ही यह ये घड़ा मिला. सरपंच को जब इस बात का पता चला तो उन्होंनें तुरंत गांववालों के साथ मिलकर कलेक्टर को घड़ा सौंप दिया.

ये मटकी 10 जुलाई को मिली थी. इस मटकी में ें सोने के 22 नग बड़े सिक्के, सोने के ही 34 नग छोटे सिक्के और 1 नग चाँदी के सिक्के मिले हैं. साथ ही सोने की एक बाली भी मिली है.