Home देश साध्वी प्राची ने मुस्लिम महिलाओं को दे डाली हिंदू लड़कों से शादी...

साध्वी प्राची ने मुस्लिम महिलाओं को दे डाली हिंदू लड़कों से शादी करने की सलाह, कहा—छोड़ दें अपना धर्म…

126
साध्वी प्राची ने मुस्लिम महिलाओं को दे डाली हिंदू लड़कों से शादी करने की सलाह

नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली पूर्व वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने अब मुस्लिम महिलाओं को हिंदू युवकों से शादी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा यदि मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथा से बचना चाहती हैं तो उन्हें हिंदू युवकों से शादी कर लेनी चाहिए। यही नहीं साध्वी प्राची ने मुस्लिम महिलाओं को अपना धर्म तक छोड़ देने की सलाह दे डाली।

उन्होंने कहा, ‘मैं महिलाओं के लिए लंबे समय से लड़ रही हूं। तीन तलाक के लिए लड़ रही अपनी बहन निदा खान और उनके जैसे अन्य मुस्लिम महिलाओं से प्रार्थना करती हूं कि वह अपना धर्म छोड़ दें जिससे वह तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथा से बच सकती हैं।’

साध्वी प्राची ने कहा, ‘न तलाक न हलाला का कोई डर है… हिंदू समाज में आए न कोई डर है… ऐसे समाज को छोड़कर के जो महिलाओं की जिंदगी केवल तबाह करते हैं… हिंदू धर्म में आइए… हिंदू समाज में शादी करना… अच्छे संस्कारी बहुत बच्चे बेटे मिलेंगे… आपका स्वागत है।’

बता दें कि हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 2013 में हुए मुजफ्फरनजर दंगों के कई केस वापस लिए हैं, जिसमें साध्वी प्राची के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला भी शामिल था।

साध्वी प्राची ने कहा, ‘मेरे बड़े भाई योगी जी…कम से कम…जब तक उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा चले…तब तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद हो।’साध्वी प्राची उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाषड़ देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से कावड़ यात्री कावड़ लेकर भोले नाथ का जन्मदिन मनाने पहुंच रहे हैं।