Home क्राइम साध्वी सरस्वती ने कहा- लवजिहादियों को काटने के लिए करें तलवार का...

साध्वी सरस्वती ने कहा- लवजिहादियों को काटने के लिए करें तलवार का प्रयोग, केस दर्ज

139

विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी सरस्वती के खिलाफ केरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने 28 अप्रैल को कासारागोड में अयोजित एक सभा में भड़काऊ भाषण दिया था.

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि साध्वी ने कहा कि हिंदूओं को लव जिहादियों को काट देना चाहिए और इसलिए तलवार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग गौहत्या करते हैं उनके खिलाफ भी तलवार रखने की जरूरत है.

इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एन.कृष्णा मौजूद थे. साध्वी पर सेक्शन 295्र, 153 और आईपीसी 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.