विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी सरस्वती के खिलाफ केरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने 28 अप्रैल को कासारागोड में अयोजित एक सभा में भड़काऊ भाषण दिया था.
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि साध्वी ने कहा कि हिंदूओं को लव जिहादियों को काट देना चाहिए और इसलिए तलवार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग गौहत्या करते हैं उनके खिलाफ भी तलवार रखने की जरूरत है.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एन.कृष्णा मौजूद थे. साध्वी पर सेक्शन 295्र, 153 और आईपीसी 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.