Home मनोरंजन बॉलीवुड सलमान के शो पर अनिल कपूर ने जब लिया ऐश्वर्या का नाम,...

सलमान के शो पर अनिल कपूर ने जब लिया ऐश्वर्या का नाम, तब ऐसा था सलमान का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

131
सलमान के शो पर अनिल कपूर ने जब लिया ऐश्वर्या का नाम, तब ऐसा था सलमान का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

फन्ने खां के प्रमोशन के लिए अनिल कपूर, सलमान खान के शो दस का दम की सैट पर पहुंचे. इस दौरान दोनों के बीच खूब हंसी-मजाक हुआ पर एक ऐसा भी मौका आया जब सलमान के सामने अनिल ने ऐश्वार्य का नाम लिया, तब सलमान का रिएक्शन देखने के लायक था. उनके इस बिहेवियर का वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रहा है.

आपको बता दें कि शो की शूटिंग के अनिल कपूर के साथ मूवी में उनकी बेटी का रोल करने वाली पीहू संद भी पहुंची थी. फिल्म में पीहू का नाम लता और ऐश्वर्या का नाम बेबी सिंह है. अनिल ने बताया कि हमारी लता जो है वह बेबी सिंह की फैन है. सलमान कहते हैं- अच्छा. तभी दर्शक ऐश्वर्या का नाम चिल्लाने लगते हैं, अनिल तुरंत बात को संभालते हुए कहते हैं- ऐश्वर्या राय बच्चन. इस दौरान सलमान मुस्कुराते हुए नजर आते हैं.

फन्ने खां में ऐश्वर्या और राजकुमार राव भी हैं, लेकिन वो इस शो का हिस्सा नहीं बने. ऐश्वर्या क्यों शामिल नहीं हुई, इसका कारण तो हर कोई जानता है(सलमान-ऐश्वर्या के एक्स रिलेशन) पर एक वजह यह भी थी कि वह इन दिनों अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ लंदन में छुट्टी मना रही हैं.

फन्ने खां अनिल कपूर और पीहू संद की फिल्म है. मूवी में दिखाया जाएगा कि कैसे एक पिता अपनी बेटी के सिंगर बनने के सपने को पूरा करता है. अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म खां 3 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें लंबे समय बाद अनिल कूपर और ऐश्वर्या राय साथ नजर आएंगे.