Home मनोरंजन फिल्म समीक्षा Movie Review: धमाकेदार एक्शन और सलमान के स्टारडम से सजी है रेस-3,...

Movie Review: धमाकेदार एक्शन और सलमान के स्टारडम से सजी है रेस-3, लॉजिक ढूंढने वालों को हो सकती है निराशा

275
Movie Review: धमाकेदार एक्शन और सलमान के स्टारडम से सजी है रेस-3, लॉजिक ढूंढने वालों को हो सकती है निराशा

अब्बास-मस्तान सस्पेंस थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इसी कड़ी में रेस फ्रेंचाइजी की फिल्म 2008 में बनायी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था. उसके बाद 2013 में रेस-2 आयी जिसने भी कामयाबी के झंडे गाड़े थे. इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था और दोनों में कॉमन फैक्टर के रूप में सैफ अली खान थे.

इस ईद सलमान खान रेस-3 लेकर आए हैं, इस बार ट्विस्ट निर्देशक में हैं क्योंकि इस दफे निर्देशन की बाग-डोर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने संभाली है. बतौर निर्देशन उनकी एबीसीडी और एबीसीडी:2 काफी पॉपलुर रही लेकिन बाकी फिल्मों ने कुछ खास बिजनेस नहीं किया. आइए जानते हैं रेस-3 के बारे में…

फिल्म की कहानी: फिल्म गल्फ कंट्री से शुरू हो ती है जहां शमशेर सिंह (अनिल कपूर) अपने दो बच्चों संजना (डेजी शाह) और सूरज (साकिब सलीम) के साथ रहता है. साथ ही उसके हथियारों के बिजनेस को उसका सौतेला बेटा सिकंदर (सलमान खान ) भी देखता है. सिकंदर का करीबी यश (बॉबी देओल) है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राणा (फ्रेडी दारुवाला) की एंट्री होती है, जो शमशेर सिंह के बिजनेस को तबाह करना चाहता है. कहानी में जेसिका (जैकलीन फर्नांडीस) का भी अलग किरदार है. ड्रग्स, हथियार, चेस सीक्वेंस और इलाहबाद से गल्फ कंट्री तक का सफर शमशेर सिंह कैसे तय करता है, ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

अभिनय: सलमान खान अपने किरदार में खूब जमे हैं और अनिल ने भी अपना रोल बखूबी निभाया है. डेजी शाह को अभिनय की बारीकियां सीखने की जरूरत हैं, वही बॉबी देओल को बड़े दिनों बाद पर्दे पर देखना अच्छा लगता है. शकिब सलीम और जैकलीन ठीक-ठाक लगते हैं.

कमजोर कड़ी: फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं है, वहीं कमजोर स्क्रीनप्ले फिल्म को और भी ज्यादा लचर बना देता है. फिल्म का लेखक दिगभ्रमित हो जाता है कि आखिर उसे बिजनेस में उठा-पठक दिखानी है या फिर ड्रग्स और वेश्यावृत्ति के दुष्परिणाम. जो ट्विस्ट डाले गए हैं, वो कहानी के साथ न्याय ही नहीं कर पाते. जहां तक निर्देशन की बात है तो रेमो डांस के मास्टर हैं और वह उस पर ही आधारित फिल्म बनाएं तो बेहतर होगा. अभी सस्पेंस थ्रिलर बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी हेागी.

बेस्ट पार्ट: इस फिल्म का सबसे बेस्ट पार्ट हैं सलमान खान. सलमान चाहे जैसी भी फिल्म करें उसमें वह अपनी छाप छोड़ ही जाते हैं. फिल्म का एक्शन भी कमाल का है. दूसरा बेस्ट पार्ट फिल्म का संगीत है- हीरीए…सेल्फिश…अल्लाह दुहाई है… और पार्टी ऑन जैसे गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं.

क्यों देखें- यदि आप सलमान के फैन हैं और उनका एक्शन भी आपको बेहद पसंद है तो रेस-3 आपके लिए है, वरना फिल्म देखने का और कोई कारण नहीं है.