Home मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ में होगी अमित साध की एंट्री?

सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ में होगी अमित साध की एंट्री?

159

सलमान खान हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज के साथ अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के लिए शूटिंग का काम पूरा करके मुंबई लौटे. इस फिल्म के लिए लेह लद्दाख में शूट कर रहे सलमान की एक्टर अमित साध के साथ एक फोटो देखने को मिली है. इस फोटो को देखकर अब ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या ‘रेस 3’ में अमित साध भी नजर आने वाले हैं?

दरअसल, इस फोटो को अमित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस फोटो को पोस्ट करके अमित ने लिखा, “बेस्ट व्यक्ति के साथ ये मेरे जीवन की बेस्ट राइड थी. आपके साथ (सलमान खान) राइड करने की मेरी तमन्ना को पूरा करने के लिए धन्यवाद.”

अमित इससे पहले वेब सीरीज ‘ब्रीद’ में नजर आए थे. इस शो में अमित के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसी के चलते उनकी काफी सराहना भी हुई.

अमित फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. अब फैंस ये बात जानना चाहते हैं कि क्या वाकई ‘रेस 3’ में एक बार फिर सलमान और अमित साथ नजर आएंगे?

आपको बता दें कि सलमान ने इस फिल्म के लिए शूटिंग का काम करीब-करीब पूरा कर लिया है. आनेवाले 7 मई को उन्हें काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना है.