Home सरगुजा संभाग बलरामपुर संदेही विपिन ने किया आत्मसर्मपण, कहा- शादी से मना करने के बाद...

संदेही विपिन ने किया आत्मसर्मपण, कहा- शादी से मना करने के बाद अपूर्वा ने खुद लगा ली फांसी

380

दिलीप जायसवाल
अम्बिकापुर. रायपुर के यांत्रिक होटल के कमरे में अम्बिकापुर की अपूर्वा तिवारी नामक युवती की लाश मिलने के मामले में उसके बॉयफ्रेंड विपिन दुबे ने गांधीनगर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. उसने पुलिस के सामने खुलासा किया कि अपूर्वा ने खुद बाथरूम में फांसी लगाकर जान दी है. अपूर्वा और उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वहीं कुछ दिन पहले अपूर्वा की सगाई हुई थी. इसके बाद भी वह विपिन से शादी करना चाहती थी. जबकि अपूर्वा को विपिन के विवाहित होने की जानकारी पहले से थी. जब विपिन ने शादी से इंकार किया तो उसने बाथरूम में तौलिया से फांसी लगा ली. उसने अपूर्वा को बचाने की भी कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

गान्धी नगर पुलिस को विपिन ने बताया कि अपूर्वा ने शॉवर में गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दी. जब वह फांसी लगा रही थी तब विपिन होटल से बाहर निकला था. जब अंदर आया तो कमरे में अपूर्वा नहीं थी और बाथरूम बन्द था. संदेह होने पर उसने बाहर से बाथरूम का सिटकिनी तोड़ी और फांसी से उसकी लाश को इस उम्मीद से उतारा की वह जिंदा होगी लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद लाश को छोड़कर होटल से भागा और ट्रक से अम्बिकापुर पहुंचा फिर गांधीनगर थाना में आत्मसमर्पण किया.

गंज थाना रायपुर की पुलिस उसे यहाँ से रायपुर ले गई है. वह उसके खिलाफ 302 और 306 के तहत मामला दर्ज है.