Home मनोरंजन बॉलीवुड Ranbir Kapoor का खुलासा, संजय दत्‍त की तरह कॉलेज में मैं भी...

Ranbir Kapoor का खुलासा, संजय दत्‍त की तरह कॉलेज में मैं भी लेता था ड्रग्स, आज स्मोकिंग का हूं आदी

164
Ranbir Kapoor का खुलासा, संजय दत्‍त की तरह कॉलेज में मैं भी लेता था ड्रग्स,
Ranbir Kapoor का खुलासा, संजय दत्‍त की तरह कॉलेज में मैं भी लेता था ड्रग्स,

मुंबई। फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की जिंदगी को परदे पर ​जीने के बाद रणबीर कपूर ने पहली बार खुलासा किया है कि फिल्म् की तरह ही उन्होंने असल जिंदगी में भी ड्रग्स लिया है। इस बात का खुलासा रणबीर ने स्वयं हाल ही में इंटरव्यू में किया।

रणबीर ने अपनी जिंदगी का खुलासा करते हुए कहा, जब मैं कॉलेज में था तब बुरी संगत में पड़ जाने के कारण मैं भी ड्रग्स लेने लगा था। लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि अगर मैं ड्रग्स लेता रहा तो जिंदगी में भी नहीं कर पाउंगा।

रणबीर ने कहा, ‘फिल्म (संजू) आज के बच्चों और युवाओं के लिए एक बेहतरी सबक है कि पांच मिनट का आनंद आपके पूरे जीवन को कैसे नष्ट कर सकता है। यह सबसे बुरी चीज है। संजय दत्त बहुत स्ट्रॉन्ग थे, वह एक फाइटर की तरह लड़े, इससे बाहर आए और एक स्टार बन गए।’ लेकिन यह हर किसी के बस की बात नहीं है।

रणबीर ने बताया वह कोई हार्ड ड्रग्स नहीं लेते लेकिन स्मोकिंग की आदत है। रणबीर ने कहा, “हर आदमी अपने जीवन में गलतियां करता है। मैं निकोटीन का आदी हूं और यह ड्रग्स से भी बदतर है। इसके अलावा मिठाई की भी मुझे लत है।’