रायपुर. संविलियन होने की जितनी खुशी शिक्षाकर्मियों को हो रही है, उतने ही खुश रायपुर के कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी है. संविलियन के संबंध में उनके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया मैसेज भी खूब वायरल हो रहा है.
उन्होंने न केवल संविलियन होने पर खुशी जाहिर की बल्कि शिक्षाकर्मियों को बेहतर काम करने के लिए मोटिवेट भी किया. आपको बता दें कि कलेक्टर चौधरी शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को खत्म कराने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, शिक्षाकर्मी भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं और मुश्किल घड़ी में उनकी सलाह भी लेते हैं. वे शिक्षाकर्मियों के बेहद करीबी माने जाते हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है- मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार आज शिक्षाकर्मियों का संविलयन हुआ,देखकर बड़ी ख़ुशी हुई. शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का असली निर्माता है. अब शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि बच्चों और युवाओं का भविष्य निर्माण करके बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण करें.
#शिक्षकर्मीसंविलयन:मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार आज शिक्षाकर्मियों का संविलयन हुआ,देखकर बड़ी ख़ुशी हुई।शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का असली निर्माता है।अब शिक्षकों की भी ज़िम्मेदारी है कि बच्चों और युवाओं का भविष्य निर्माण करके बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण करें। pic.twitter.com/ihC22e4lfH
— O P Choudhary (@OPChoudharyias) July 14, 2018
आपको बता दें कि ओपी चौधरी के पिता शिक्षक थे और उन्होंने 8 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने एक भावनात्मक पोस्ट भी किया है.
ओपी चौधरी ने लिखा है- मुझे गर्व है कि मैं एक शिक्षक का बेटा हूं,क्योंकि एक शिक्षक अपने बच्चे को सर्वश्रेष्ठ संस्कार दे सकता हैप्त हालांकि मैंने अपने पिता को 8 वर्ष की उम्र में खो दिया था,फिर भी मै आज जो भी हुँ,पिता द्वारा प्रदत्त संस्कारों के बदौलत ही हुँ. मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार आज शिक्षाकर्मियों का संविलियन हुआ,देखकर बड़ी ख़ुशी हुई.