Home बिलासपुर संभाग कोरबा सौतेली मां ने बिस्तार में पेशाब करने पर मासूम के गुप्तांग में...

सौतेली मां ने बिस्तार में पेशाब करने पर मासूम के गुप्तांग में डाला खौलता तेल, बच्चे की हालत नाजुक

292
सौतेली मां ने बिस्तार में पेशाब करने पर मासूम के गुप्तांग में डाला खौलता तेल, बच्चे की हालत नाजुक

कोरबा. मां वो होती है जो अपने बच्चे पर आने वाले दुख को अपने ऊपर ले लेती है, उसकी लंबी आयु के लिए तमाम तरह के व्रत रखती है, अपने लाडले के लिए हर तरह के कष्ट सहने को तैयार होती है. क्या हो जब वही मां अपने मासूम के जान की दुश्मन बन जाए. ऐसी हैवानियत पर उतर आए, जिसे सुनकर हर कोई दहल जाए. कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पूछापारा से सामने आ रहा है, जहां एक सौतेली मां ने अपने 6 साल के बेटे के गुप्तांग को जला दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बजरंग कुमार की पहली पत्नी बसंती का निधन कुछ महीने पहले हो गया है. उसका बेटा 6 साल का बबूल मां की ममता से वंचित न रहे इसलिए बजरंग ने मंगलेश्वरी मांझी से शादी कर ली. बबलू अक्सर घर से सामने खेलता रहता था. बजरंग के पड़ोस में ही उसका बड़ा भाई रवि कुमार और उसकी पत्नी संगीता मांझी रहते हैं.

जब कुछ दिनों से बबलू दिखाई नहीं दिया तो संगीता बबलू को देखने उसके घर चली गयी. वहां पता चला की बबलू कई दिनों से बीमार है. पूछने पर बबलू ने बताया कि सौतली मां ने उसके गुप्तांग में खौलता हुआ तेल डाल दिया है. इतना सुनते ही संगीता दहल गयी, जब उसने इस बारे में मंगलेश्वरी से बात की तो उसने बताया कि बबलू बिस्तर में पेशाब कर देता था इसलिए उसने ये कदम उठाया.

संगीता ने इस बारे में पति रवि और अन्य लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद कटघोरा थाने में मंगलेश्वरी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गयी. पुलिस ने आरोपी मंगलेश्वरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.