दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी है। मंगलवार की देर रात कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम गांव में उमेश मरकाम को पहले नक्सली अपने साथ ले और फिर धारधार हथियारों से हमला कर मार डारा। आज सुबह जवानों ने उमेश का शव बरामद किया है। जवानों की ओर से मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि टेटम कैम्प खुलवाने में उमेश मरकाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बता दें कि टेटम गांव में कैंप खुलने के बाद नक्सलियों की ये पहली वारदात है। नक्सलियों के इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार मृत युवक पूर्व सरपंच का बेटा है।