गुजरात में सूरत शहर के चौक क्षेत्र में सोमवार को घूमने गए चार किशोर सेल्फी लेते हुए नदी में डूब गए। उनमें से दो की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तापी नदी के पुल पर चढ़कर चार लड़के सेल्फी ले रहे थे। तभी दो लड़के सेल्फी लेते हुए अचानक नीचे गिर गए और डूबने लगे। उन्हें बचाने गए दो अन्य लड़के भी पानी में कूदे लेकिन तेजब बहाव में भी डूब गए।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने दो लड़कों को बचा लिया। जबकि दो लडकों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त नानपुरा निवासी मोहंमद जेड (14) और फाजल शेख (16) के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।