Home रायपुर संभाग रायपुर वरिष्ठ पत्रकार गोविंदलाल वोरा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार गोविंदलाल वोरा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

155

रायपुर. प्रख्यात पत्रकार और हिंदी दैनिक अमृत संदेश के प्रधान संपादक गोविंदलाल वोरा का बीती रात 11 बजे निधन हो गया. आपको बता दें कि स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें गुडग़ांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से रायपुर लाया जा रहा है. पहले लोगों के दर्शनार्थ उनके निवास गीतांजलि नगर में रखा जाएगा और उसके बाद 3.30 बजे उनकी अंतिम यात्रा मरवाड़ी शमशानघाट के लिए निकाली जाएगी.

आपको बता दें कि गोविंदलाल वोरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के छोटे भाई थे. उन्होंने पत्रकारिता में लगभग 6 दशक अपनी सेवाएं दी हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्री वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करतेह ुए वोरा के शोक सन्तप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.