नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक विहार थाने में एक नाबालिग लड़की ने देर रात पंखे से लटककर खुदकुशी करने सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात की है। युवती के परिजनों के मुताबिक देर रात तिलक विहार चौकी से इनके पास फोन आया जिसके बाद मृतक नाबालिग युवती के परिजन तिलक विहार चौकी पहुंचे।
Delhi: Girl allegedly commits suicide at Tilak Vihar police station. Mother says, 'our neighbour abducted her. They wanted their son to marry my daughter but I refused since she was minor. Police called me here. I saw her hanging in one room & my 3 sons locked in another room' pic.twitter.com/gKRZvdA2Eb
— ANI (@ANI) July 15, 2018
मृतक युवती के भाई का कहना है कि हम जब पहुंचे तो पुलिस हमें एक रूम में बंद कर दिया जबकि हमारी बहन दूसरे रूम में थी हमने जब खिड़की से देखा तो हमारी बहन फंदे से लटकी हुई थी।
#Visuals from Tilak Vihar police station where a minor girl allegedly committed suicide last night pic.twitter.com/q3HqbNan0K
— ANI (@ANI) July 15, 2018
युवती की मां ने अपने पड़ोसी पर अपहरण का आरोप लगाया। महिला ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी अपने बेटे की शादी मेरी बेटी से करवाने चाहते थे। हमने इससे इंकार कर दिया था क्योंकि मेरी बेटी नाबालिग थी।’ युवती की मां ने बताया, बीती रात करीब 10.30 बजे उनकी बेटी अचानक गायब हो गई। मां ने जब पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने बेटी के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया।
लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच में जुट गई है।