Home मनोरंजन बॉलीवुड शबाना आजमी ने ‘धड़क’ देखकर बोनी कपूर से कह दी ये बड़ी...

शबाना आजमी ने ‘धड़क’ देखकर बोनी कपूर से कह दी ये बड़ी बात, जाह्नवी भी हो जाएंगी SHOCKED

190
शबाना आजमी ने 'धड़क' देखकर बोनी कपूर से कह दी ये बड़ी बात, जाह्नवी भी हो जाएंगी SHOCKED

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ को मिक्स रिस्पॉन्स मिले हैं। हालांकि फिल्म ने फिर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। अब क्योंकि ये जाह्नवी की डेब्यू फिल्म है तो सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। अब जाह्नवी की एक्टिंग को लेकर एक ऐसी दिग्गज एक्ट्रेस ने कमेंट किया है जिनकी एक्टिंग ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। हम बात कर रहे हैं शबाना आजमी की। दरअसल, शबाना आजमी ने धड़क देखकर बोनी कपूर से बात की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शबाना ने बोनी से बात करते हुए कहा, ‘जाह्नवी ने धड़क से पहले चुपके-चुपके 25-30 फिल्में तो नहीं की हैं जो अभी तक रिलीज न हुई हों क्योंकि धड़क में जाह्नवी ने जो कमाल की एक्टिंग की है उसे देखकर तो लग रहा है जैसे कोई मंजी हुई एक्ट्रेस ने एक्टिंग की है।’

अब शबाना आजमी के इस पॉजिटिव कमेंट के बाद तो बोनी कपूर काफी प्राउड फील कर रहे होंगे और जाह्नवी भी काफी खुश होंगी। बता दें कि रेखा ने भी जब ये फिल्म देखी थी तो उनकी भी आंखों में आंसू आ गए थे।

वैसे जाह्नवी को अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला है। वहीं ईशान खट्टर की एक्टिंग के भी सभी फैन हो गए हैं। वैसे ईशान इससे पहले ‘बियॉन्द द क्लाउड्स’ में नजर आ चुके हैं। हालांकि बॉलीवुड में ये उनकी पहली फिल्म ही है।