दिलीप जायसवाल
अंबिकापुर. एक युवक ने दोस्तों के लिए शराब पार्टी रखी और उसमे भांजे को नहीं ले गया तो गुस्से में युवक की बहन और भांजे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. विवाद तब शुरू हुआ जब युवक पार्टी से लौटा और बहन से मोबाईल और बाइक की चाबी मांगा और पहले से गुस्से में बहन और भांजा ने बेदम पिटाई की. इससे उसकी मौत हो गई .
गांधीनगर निवासी जगतलाल सारथी उर्फ चटरू (32 वर्ष)ने सोमवार को दोस्तों के लिए घुनघुट्टा डेम में बकरा व दारू पार्टी रखी थी. रात करीब 8.30 बजे वह पार्टी से घर लौटा, दोस्त उसे घर के बाहर छोड़कर चले गए थे. घर में उसकी छोटी बहन ज्योति सारथी (29 वर्ष) व सौतेली बहन का बेटा प्रदीप सारथी (30 वर्ष)थे. छोटी बहन परमेश्वरी सारथी नमनाकला में रिश्तेदार के घर गई थी. इसी बीच जगतलाल ने बहन ज्योति से मोबाइल व बाइक की चाबी मांगी. इस पर भांजा गौतम व बहन ने उसकी पिटाई शुरु कर दी. गौतम व बहन ने मिलकर उसे लात-मुक्के से चेहरे व सीने में जमकर मारा.
उन्होंने उसका सिर कई बार दीवार व फर्श पर पटक दिया. इससे सिर से भी काफी मात्रा में खून बह गया. पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव करना चाहा लेकिन आरोपी बहन ने यह कहकर उनसे विवाद करने लगी कि यह हमारे घर का मामला है. इसके बाद पड़ोसियों ने संजीवनी 108 को फोन लगाया तथा गांधीनगर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही एसआई सुरेश राठौर, एएसआई समरेंद्र सिंह, आरक्षक राजेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को नाजुक हालत में निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया. यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को पंचनामा व पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया. इधर रात में ही पुलिस ने आरोपी बहन व भांजे हिरासत में लेकर थाने पहुंची. सूचना पर मृतक की सबसे छोटी बहन परमेश्वरी व अन्य रिश्तेदार भी पहुंचे. छोटी बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने बहन व भांजे के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.