जशपुर. मूकबधिर छात्र के स्कूल से चुपचाप भागने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है भागने वाला छात्र यहां रणजीता स्टेडियम स्थित सर्मथ आवासीय विद्यालय में छटवीं का छात्र था. वैसे यह घटना 3 दिन पुरानी है. आपको बता दें कि इस स्कूल में छटवीं से आठवीं की कक्षा में 35 मूखबधिर छात्र पढ़ते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार छात्र ओमप्रकाश 3 दिन पहले सुबह बिना बताए किसी को चला गया था. शिक्षकों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अधीक्षक ने बताया कि जिस समय छात्र भागा, उस समय वह स्कूल में नहीं थे और लौटने पर जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस में दे दी.
छात्र के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्र रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के ग्राम कापू (रतनपुर) का रहने वाला है. छात्र के पिता का नाम चिन्तागिरी और मां का नाम राधिका है. बहरहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. जिस पर पुलिस भी अब जांच में जुटी है.