कोरबा. जिले के दर्री सिंचाई कॉलोनी के पुल के पास बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गयी. एनटीपीसी सेंट्रल स्कूल के इस वैन में करीब 16 बच्चे सवार थे और वैन टाटा मैजिक पुल से नीचे गिर गयी. पुल से जमीन से 30 फुट ऊपर था, हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है पर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना के बाद दर्री पुलिस ने वाहन चालक मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.