Home देश देश में अब तक इतने हो चुके हैं संक्रमित, एक्टिव केस से...

देश में अब तक इतने हो चुके हैं संक्रमित, एक्टिव केस से ज्यादा हुई ठीक हुए लोगों की संख्या

113
एक्टिव केस

नई दिल्ली। अनलॉक 1 में भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 76 हजार को पार कर गई है, लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा संख्या स्वस्थ हो चुके लोगों की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,205 हो गया है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक अगर कोरोना वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित हो जाता है, तो उसे ठीक होने में लगभग 2 हफ्ते का समय लगता हैं और इस अवधि के दौरान वह लगभग 2-10 अन्य लोगों को संक्रमित करता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह उम्मीद है कि अगले 12-15 दिनों में लगभग 30,000 से अधिक मामले होंगे।

पढ़िए अब तक के अपडेट्स

  • राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना वायरस के 123 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं,। राज्य में कुल मामलों की संख्या 11,368 हो गई है और 256 लोगों की मौत हुई है।
  • मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने शहर के विभिन्न गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और इस बारे में उनके विचार मांगे कि वे इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर गणपति उत्सव का आयोजन कैसे करेंगे।