Home मनोरंजन बॉलीवुड सोनम कपूर की शादी में शामिल नहीं होंगे ये बड़े सितारे

सोनम कपूर की शादी में शामिल नहीं होंगे ये बड़े सितारे

91

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की तैयारियां बड़े जोरो-शोरों से चल रही है. आए दिन उनकी शादी की कोई न कोई खबर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. अब खबर आ रही है कि सोनम की शादी में कई बड़े सितारे शरीक नहीं हो पाएंगे.

जिन सितारों की कमी शादी में खलेगी उनमें अब तक करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, फराह खान, कंगना रनोट आदि का नाम सामने आया है.

हाल ही में खबर आई कि करीना भी सोनम की शादी में शामिल नहीं होंगी. वे सिर्फ रिसेप्शन में जाएंगी. रिसेप्शन होटल द लीला, मुंबई में होगा.

इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तथा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के भी शामिल न होने की खबरें आई हैं. बताया गया कि ये दोनों स्टार कपल्स सोनम कपूर की शादी के आयोजन में शामिल नहीं होंगे.

दरअसल, सूत्रों का कहना है कि बर्थ-डे के बाद अनुष्का शर्मा काफी बिजी हो गई हैं. उन्हें आनंद एल. राय की फिल्म के फाइनल शूटिंग शेड्यूल के लिए अमेरिका जाना है, इसलिए वे सोनम की शादी को मिस कर सकती हैं.

दूसरी तरफ विराट कोहली भी आईपीएल में बिजी हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का 7 मई को मैच है. विराट की टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. अब ऐसे में विराट और अनुष्का का आना रद्द ही समझा जा रहा है.

बता दें कि सोनम कपूर भी विराट अनुष्का के मुंबई में हुए वेडिंग रिसेप्शन में शामिल नहीं हुई थीं.

दूसरी ओर सोनम कपूर की शादी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी आमंत्रित हैं. लेकिन दीपिका इस समय न्यूयॉर्क में हैं और 7 मई (सोनम की मेहंदी) को वे एमईटी गाला में शिरकत करेंगी. बाद में वे कैन फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलेगी. अब ऐसे में दीपिका का आना भी कैंसिल माना जा रहा है.

फराह खान का आना भी कैंसिल हो गया है. फराह की टांग में फ्रैक्चर है और उन्हें तीन सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है.

वे सोनम की संगीत सेरेमनी में कोरियोग्राफ करने वाली थी, लेकिन अब वे इस आयोजन में शामिल नहीं हो सकेंगी. दूसरी ओर कंगना के बारे में खबर है कि वे कैन फेस्ट‍िवल के लिए विदेश जा रही हैं. इसलिए सोनम की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी.

<p></>