Home देश बुराड़ी केस: बुलावे पर आती थी आत्मा, बच्चों को देती थी मोबाइल...

बुराड़ी केस: बुलावे पर आती थी आत्मा, बच्चों को देती थी मोबाइल और टीवी से दूर रहने की हिदायत

158
बुराड़ी केस: बुलावे पर आती थी आत्मा, बच्चों को देती थी मोबाइल और टीवी से दूर रहने की हिदायत

बुराड़ी में 30 जून को एक घर में संदिग्ध हालत में हुई 11 लोगों की मौत से हर कोई सन्न है। घर में जो नोट्स मिले हैं उनमें एक जगह साफ लिखा है कि यदि बच्चे मोबाइल का अधिक प्रयोग करगें और ज्यादा टीवी देखेंगे तो इसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ेगा। इस आदेश का पालन परिवार के सभी बच्चे किया करते थे। घर से मिले रजिस्टर में साफ लिखा हुआ है, ‘एक दूसरे से प्यार करों, मिल-जुल कर रहो, लालच मत करो, ज्यादा टीवी मत देखो और मोबाइल का इस्तेमाल कम करो।’ कथित ‘आत्मा’ जब कभी भी इस तरह की बातें कहती थी तो फिर वह चले जाती थी और जाने से पहले कहती थी कि दुबारा आने की नहीं कह सकता, अगर बुलावा आया तो जरूर आऊंगा।

मृत पाए गए भाटिया परिवार के 15 वर्षीय शिवम और ध्रुव बेहद ही प्रतिभावान छात्र थे जो संगीत में रूचि रखते थे। किशोरों की बड़ी बहन मीनू (मेनका) ने भी उत्तरी दिल्ली स्थित तिमारपुर के वीरेंद्र पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी। वह स्कूल में हमेशा अव्वल आती थी। पाठ्यक्रम के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बच्चे काफी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेते थे। मेनका ने स्कूल की टॉपर थी।

इतना ही नहीं इस मामले में एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। इसमें घर की दो महिलाएं मौत की रात बगल वाली फर्नीचर शॉप से प्लास्टिक के स्टूल और तार खरीद कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में इन्ही स्टूलों और तारों का प्रयोग फांसी लगाने में किया था।