नई दिल्ली। लोकसभा का आखिरी मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा। सत्र से एक दिन पहले मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की और उम्मीद जताई कि सत्र में सुचारु रूप से कामकाज होगा। संसद के पुस्तकालय भवन में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद महाजन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें सभी दलों की ओर से आश्वासन मिला है कि सदन इस बार अच्छे से चलेगा।
वहीं इससे पहले सुबह संसद सत्र में कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि सरकार सभी राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों को काफी महत्व देती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दल राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर सकारात्मक चर्चा करेंगे।
वहीं सरकार ने महिला आरक्षण, एक बार में तीन तलाक और निकाह हलाला संबंधी विधेयकों को संसद से पारित करने में सहयोग करने की मुख्य विपक्षी दल से अपील की।