कोरबा। जिले में आज एक छात्र का अपहरण कर लेने की खबर से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा में बस स्टैंड के पास से चाकू की नोक पर छात्र का अपहरण किया गया। बताया गया कि कक्षा आठवीं का यह छात्र अपने स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलकेजा की ओर जा रहा था कि आज सुबह करीब 9 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लो पहुंचे। इसके बाद अज्ञात लोगों में से एक ने उतर कर छात्र को चाकू की नोक पर रखा और बीच में बिठाकर तुमान की ओर भाग गए।
बाइक से जाते वक्त रास्ते में ही छात्र ने साहस का परिचय दिया और मौका पाकर मोटरसाइकिल से कूदकर भाग गया और लोगों के बीच जा पहुंचा। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी फिर सूचना उरगा पुलिस को दी गई।
पुलिस द्वारा आरोपी की तस्दीक और धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस मामले में जानकारी लेने के लिए थाना संपर्क किया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से संपर्क नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।