राजनांदगांव। मानपुर के पास कट्टापार में अचानक बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे, ये देखकर वहां हड़कंप मच गया। बच्चों को बेहोश होते देख तुरंत स्वास्थ्य अमले हरकत में आया और सभी बच्चों को पास के खड़गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। बाद में यह भी जानकारी मिली की गांव में इसी तरह से अन्य बच्चे भी बेहोश होकर गिर रहे हैं। इस विचित्र बीमारी से गांव के लोग बेहद दहशत में हैं।
हाल ही में ताड़ोगांव में आंगनबाड़ी के बच्चे रतनजोत खाने के बाद बीमार पड़ गए और उल्टियां करने लगे थे। अब दूसरे बच्चों के बेहोश होकर गिरने से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल निर्मित हो गया है और ग्रामीणों में कई तरह कई चर्चाएं भी शुरु हो गई है। इधर स्वास्थ्य अमला इलाज करने में जुटा हुआ है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों की सुध ली।
स्वास्थ्य अमले द्वारा इस गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। शिविर में सभी बच्चों एवं ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। शुक्रवार को वहां 202 बच्चे बेहोश हो गए थे। शाम तक इसमें 20 बच्चों को होश नहीं आया था। ऐसे में इन बच्चों को शुक्रवार शाम बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।