Home राज्य छत्तीसगढ़ सुप्रसिद्ध उपन्यासकार और दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक तेजिंदर सिंह गगन का निधन

सुप्रसिद्ध उपन्यासकार और दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक तेजिंदर सिंह गगन का निधन

299
सुप्रसिद्ध उपन्यासकार और दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक तेजिंदर सिंह गगन का निधन

रायपुर. मेरा चेहरा, काला पादरी, सीढिय़ों पर चीता, हेलो सुजित जैसे उपन्यासों के लेखक और दूरदर्शन के पूर्व उपमहानिदेशक तेजिंदर सिंह गगन(66 वर्ष) का बुधवार की रात ह्दयगति रूक जाने के कारण निधन हो गया.

देर रात अटैक आने पर घर के पास में रहने वाले चिकित्सक ने उनकी देखरेख भी की लेकिन अंतत: उनकी सासें देर रात को थम गयी. तेजिंगदर सिंह ने अपने देशबंधु अखबार से अपने कैरियर की शुरूआत की थी. उसके बाद वह आकाशवाणी और दूरदर्शन में लंबे समय तक कार्य करते रहे. सेवानिवृत्ति होने के बाद भी वह अखबार में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

तेजिंदर सिंह एक प्रतिबद्ध सृजनकर्मी थे और अपनी रचनाधर्मिता के कारण नए रचनाकारों के बीच खासे लोकप्रिय भी थे. वे छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी थे.

अपने पीछे वह पत्नी दलजीत कौर और उनकी बेटी समीरा को छोड़ गए हैं जो पेशे से पत्रकार हैं. इसके अलावा उनकी बहन डॉ रूपिंदर दीवान रायपुर विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं. उनके निधन पर देश के अनेक साहित्यकारों, पत्रकारों एवं नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है.