विजय साहू
भर्ती करने वाले सीएमएचओ को पहले ही निलंबित किया जा चुका है
गरियाबंद. गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग में एएनएम भर्ती को नियम विरुद्ध बताते हुए 27 एएनएम को निरस्त कर दिया गया है । वहीं भर्ती करने वाले सीएमएचओ को पहले ही निलंबित किया जा चुका है । नियुक्त किऐ गए 27 एएनएम को उनकी भर्ती निरस्त कर सीधे पत्र जारी कर दिया गया है । पत्र मे भर्ती को नियम विरुद्ध बताया गया है । ये एएनएम पिछले एक साल से काम कर रही थीं।
वहीं भर्ती निरस्त किऐ जाने से उनके परिवार में खासा आक्रोश है । स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर न्यायालय जाने की बात कही है। उनका कहना है कि इसमें उनका क्या गलती है व्यापमं ने एक अनुपात तीन के हिसाब से पांच आभ्यार्थीयों की मेरिट सूची जारी किया था। इसी आधार पर अनुसूचित जनजाति के 14 पदों पर भर्ती किया जाना था । इसके विपरीत सीएमएचओ ने मेरिट के आधार पर 27 अतिरिक्त आभ्यार्थी नियुक्ति आदेश जारी कर दिया इस तरह 14 पद के विरुद्ध 41 पद की भर्ती हो गयी थी ।