छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व रायपुर सांसद केयूर भूषण का आज शुक्रवार सुबह 10 बजे राजधानी के महादेवघाट में अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गयी. अंतिम यात्रा के पहले लोगों ने उनके दर्शन किए उसके बाद तिरंग में लपेट कर उनके पार्थिव शरीर को निवास स्थान से महादेव घाट लाया गया.
महादेव घाट में प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और कई दिग्ग्ज नेताओं ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें बंदूक से सलामी भी दी गयी.
आपको बता दें कि गुरूवार की शाम केयूर भूषणजी का 90 साल की उम्र में देहांत हो गया था. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. केयूर भूषण वर्ष 1980 से 1990 तक दो बार रायपुर के लोकसभा सांसद रह चुके थे. वो लंबे समय के बीमार थे और बीती शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निधन पर प्रदेश के सीएम डॉ. रमन सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से न सिर्फ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने, बल्कि पूरे देश ने सच्चाई और सादगी पर आधारित गांधीवादी दर्शन और विनोबा जी की सर्वोदय विचारधारा के एक महान चिंतक को हमेशा के लिए खो दिया है.