सलमान खान की रेस-3 रिलीज होने वाली है उसके बाद सलमान खान फिल्म भारत में नजर आएंगे. अभी से इस फिल्म की काफी चर्चा है. सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका प्रियंका चोपड़ा को मिला है. इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी का भी अहम किरदार होगा. अब खबर आ रही है कि फिल्म में तब्बू की भी एंट्री हो गयी है.
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे. तब्बू को लिए जाने की खबर अली ने अपने ट्विटर के जरिए दी है. तब्बू की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आखिरकार, ये हो रहा है. आपके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. बहुत सारा प्यार. बता दें, तब्बू इससे पहले गोलमाल अगेन में नजर आई थीं.
आपको बता दें कि सलमान और तब्बू की साथ में यह पांचवी फिल्म है. इससे पहले वे जय हो, बीवी नंबर वन, हम साथ-साथ हैं और जीत में नजर आ चुके हैं.
वहीं सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर की ये तीसरी फिल्म है. उनके साथ वे सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. भारत में प्रियंका चोपड़ा 11 साल बाद सलमान के साथ काम करेंगी. इससे पहले वे 2008 में गॉड तुस्सी ग्रेट हो में एकसाथ नजर आए थे.
बता दें, भारत 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर की ऑफिशियल रीमेक है. मूवी 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.