Home खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड दो कप्तान के साथ जाएगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां...

न्यूजीलैंड दो कप्तान के साथ जाएगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां होगा मुकाबला

155
न्यूजीलैंड दो कप्तान के साथ जाएगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां होगा मुकाबला

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। दोनों ही टीम का सफर, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खत्म हो गया था। न्यूजीलैंड को जहां पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी तो वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था, लेकिन अब टीम इंडिया अपने अगले असानइमेंट के लिए तैयार है।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलने वाली है जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है। 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टीम इंडिया पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैच खेलेगी। टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को जबकि वनडे की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। सभी टी20 मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे जबकि वनडे मैच सुबह 7 बजे से शुरू होंगे।

न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम

  • पहला वनडे- 18 नवंबर, वेलिंगटन
  • दूसरा वनडे – 20 नवंबर, माउंट मॉगनुई
  • तीसरा वनडे – 22 नवंबर, नेपियर
  • पहला टी20 – 25 नवंबर, ऑकलैंड
  • दूसरा टी20 – 27 नवंबर, हैमिल्टन
  • तीसरा टी20- 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।