Home राज्य छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार बाइक ने ली दो युवाओं की जान एक ही हालत...

तेज रफ्तार बाइक ने ली दो युवाओं की जान एक ही हालत गंभीर डिवाइडर से टकराने के बाद 100 मीटर दूर जा गिरी थी बाइक

180
तेज रफ्तार बाइक ने ली दो युवाओं की जान, एक ही हालत गंभीर, डिवाइडर से टकराने के बाद 100 मीटर दूर जा गिरी थी बाइक

धमतरी. तेज रफ्तार बाइक युवाओं को जुनून है. सड़क पर फर्राटेदार गाड़ी चलाते हुए वे यह भूल जाते हैं कि आवश्यकता से अधिक गति केवल विनाश करती है. तेज रफ्तार बाइक की वजह से कई युवाओं ने समय से पहले अपनी जान गंवायी है और ऐसा ही एक हादसा बॉम्बे गैरेज के पास हुई.

अजय नेताम, तुलेश धु्रव और संजय सोनकर एक ही बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे. बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और गंभीर हादसे में अजय और तुलेश की मौके पर ही मौत हो गयी. संजय को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रायपुर रिफर किया गया है.

बाइक की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब बाइक डिवाइडर से टकराई तो तीनों युवा 100 मीटर दूर छिटक कर जा गिरे. तीनों युवक रामबाग के रहने वाले थे और उनमें गहरी दोस्ती थी. हादसे के बाद लोगों कर भीड़ के कारण काफी जाम हो गया था. घायल संजय सोनकर के इलाज के लिए कोतवाली थाना प्रभारी के द्धारा 2500 रू साहयता परिजनो को दी गई है.