दिलीप जायसवाल
अंबिकापुर. सूरजपुर विश्रामपुर मुख्यमार्ग पर एक टैंकर की चपेट में आने से गुरुवार की रात पल्सर सवार दो युवको की मौत हो गई तो एक गंभीर रूप से घायल हो गया . उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है .
ग्राम गिरिवरगंज, महादेवपारा निवासी संजय राजवाड़े पिता बिसाहु 23 वर्ष, नंदकेश्वर राजवाड़े पिता उजित 23 वर्ष तथा अजय राजवाड़े पिता चंद्रिका प्रसाद 22 वर्ष तीनों पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू-3763 से सूरजपुर जा रहे थे. रात करीब 9.30 बजे साधुराम सेवाकुंज के समीप रिंग रोड मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर क्रमांक सीजी 07 बीजे-8545 ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों उछलकर सड़क जा गिरे और टैंकर का पहिया उन पर चढ़ गया.
हादसे में संजय राजवाड़े व नंदकेश्वर राजवाड़े की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय राजवाड़े गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मृतकों का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. इधर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया है. वहीं घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है.