राहुल पांडेय
बिलाईगढ़. भारतपुर गांव में एक ग्रामीण के घर में भालू के घुस जाने के लोगों में काफी दहशत का माहौल है और काफी अफरा-तफरी मची हुई है. घर से बाहर काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी है. बताया जा रहा है कि जंगल से भटक कर आया भालू सुबह 6 बजे के आस-पास ग्रामीण के घर जा घुसा. उसे देखते ही घर के लोग बाहर निकल गए और तुरंत वन-विभाग की टीम को सूचना दी.
वन विभाग और पुलिस विभाग तत्काल मौके पर पहुंचे एवं सुरक्षा की दृष्टि से भालू को वही मकान में ही बंद कर दिया गया है एवं वन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित कर भालू को पकडऩे की तैयारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक भालू को पकड़ा नहीं जा सका था.