Home देश बिजली समस्या का अनोखा विरोध, चादर व लालटेन लेकर बिजली विभाग में...

बिजली समस्या का अनोखा विरोध, चादर व लालटेन लेकर बिजली विभाग में ही सो गए कांग्रेसी

196

रायपुर. गर्मी आते ही बिजली विभाग कटौती के नाम पर कई घंटों तक बिजली सेवा बंद कर देता है. तेज गर्मी से परेशान लोग आखिर कब तक सहते और बुधवार की रात गुढिय़ारी की जनता का आक्रोश फूट पड़ा. कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय की अगुवाई में लोगों ने बिजली दफ्तर के सामने ही अपना बिस्तर जमा लिया. अपने साथ वह चादर, चटाई और लालटेन भी लेकर आए थे.

रात से शुरू हुआ ये धरना आज यानी गुरूवार की सुबह तक चला. कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी की यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. आपको बता दें कि गुढिय़ारी और राजधानी के कई क्षेत्रों में बीते कई दिनों से लो-वोल्टेज और घंटों तक बिजली के गुल रहने की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इसलिए लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला. इस सोने चलो अभियान में बच्चों ने भी अपने पेरेन्ट्स का साथ दिया.

बिजली बंद होने पर रात्रि 10 बजे से शुरू हुआ धरना सुबह 5 बजे तक चला. सूचना पर बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर विनोद कुमार साय एवं सीएसपी तपन बोस चर्चा उपाध्याय से चर्चा करने पहुंचे. इसके बाद आश्वासन मिलने पर धरना खत्म किया गया.