धमतरी. हटकेश्वर वार्ड में एक पागल सांड ने एक आदमी को पटक-पटक कर मार डाला वहीं कई लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. यह घटना शनिवार की शाम को बतायी जा रही है. जब अचानक एक सांड दौड़ते हुए आया और उसने एक आदमी को अपने सींगों से मारना शुरू कर दिया. उसने आदमी को कई उठाकर पटका जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम नारायण सोनी बताया जा रहा है.
सांड ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल भी कर दिया. सांड के हिंसक रवैये से घबराए लोग घरों में दुबके रहे. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. उसके बाद नगर निगम की टीम काउ कैच टीम को लेकर मौके पर पहुंची और सांड को बड़ी मुश्किल से काबू में पाने के बाद कैचर वाहन में डालकर ले गयी. तब कहीं जाकर मोहल्ले में सांड की दहशत और उत्पात का अंत हो सका.