Home बिलासपुर संभाग कोरबा फिर हाथियों ने मचाया उत्पात, कोरबा के वन विभाग रेंज की दीवार...

फिर हाथियों ने मचाया उत्पात, कोरबा के वन विभाग रेंज की दीवार तोड़ी

212
फिर हाथियों ने मचाया उत्पात, कोरबा के वन विभाग रेंज की दीवार तोड़ी

कोरबा. हाथियों का उत्पाद कोरबा में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. आज हाथी ने वन विभाग के रेंज की दीवार तक तोड़ दी है. वे शहर के बस स्टंैड तक पहुंच गए हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इस बार हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. इससे पहले वे हॉस्पिटल की दीवार तोड़कर अंदर चले गए थे लेकिन केले के पेड़ से फल खाने के बाद बाहर आ गए थे. इस दौरान मरीजों और अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों की सांसे अटकी हुई थी.

आपको बता दें कि हाथियों का झुंड कोरबा में कई घरों पर हमला कर चुका है पर अभी तक विभाग इन हाथियों पर काबू पाने में सफल नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि करीब 45 से ज्यादा हाथी कोराब के पास मौजूद हैं जिनमें झुंड से अलग होने वाले हाथी रिहायशी इलाकों में आकर लोगों पर हमले कर रहे हैं.

अभी तक हाथियों ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. अम्बिकापुर में हाथियों के उत्पाद को देखते हुए रेडियो कॉलर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.