Home राज्य छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकार पट्टा पाकर वनवासियों के चेहरे खिले, 301...

मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकार पट्टा पाकर वनवासियों के चेहरे खिले, 301 हितग्राहियों को पट्टा

223
हितग्राहियों को पट्टा
????????????????????????????????????

अंबिकापुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंबिकापुर के सर्किट हाउस में सरगुजा जिले के वनांचल में रहने वाले 301 वनवासियों को उनकी बेहतर जीवन यापन एवं समृद्धि के लिए वन अधिकार पट्टे प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वन अधिकार पट्टा उनका अधिकार है। इसके तहत सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद के 217 और लखनपुर जनपद के 84 वनवासियों को वन अधिकार पट्टा प्रदाय किया गया। 

मुख्यमंत्री के हाथों पट्टा पाकर हितग्राहियों की मुस्कान देखते ही बनती थी। जिलेे के उदयपुर जनपद के ग्राम नुनेरा की श्रीमती चंद्रमत, ग्राम कोटबर्रा के जयमंगल, ग्राम डाड़केसरा की श्रीमती जगनी बाई एवं अर्जुन, ग्राम ढोढ़ाकेसरा के घुरसाय, ग्राम सायर के बलबीर, ग्राम चकेरी के केवल साय, ग्राम मोहनपुर के चैतराम, लखनपुर जनपद की ग्राम पंचायत तुनगुरी के देवनाराण, कलम साय, कवल साय, ग्राम पंचायत बगदर्री के मनबोध, ग्राम पंचायत लैंगा के शिवसिंह, ग्राम पंचायत खुटिया के सजन राम और जगदीश ने पट्टा पाकर अपनी खुशी व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।