जितेन्द्र पाठक
लोरमी. लछनपुर के पास बाइक में जा रहे सरपंच पुत्र से मारपीट करते हुए अज्ञात आरोपियों ने 6000 रूपए लूट लिए. बताया जा रहा है कि वैगन आर में आए आरोपियों ने पहले बाइक सवार पीडि़त का रास्ता रोका और फिर मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पीडि़त राहुल कांत पिता दिना जायसवाल शुक्रवार की शाम को घर लौट रहा था कि लछनपुर के पास वैगन आर सवार पाँच युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. राहुल ने मोबाइल से वैगन आर गाड़ी की फोटो कैमरे में कैद कर ली. वही ग्रामीणों की मदद से राहुल को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रिम्स रिफर कर दिया गया. सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों की पातासाजी में जुट गयी है. बताया गया कि घटना के दौरान 5 युवक जो लूटपाट करने आये थे शराब के नशे में धुत्त थे.
लोरमी थाना प्रभारी आनंदराम ने बताया कि राहुलकांत के द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गयी है. मोबाइल में खिंचे फ़ोटो के अनुसार गाड़ी का पता किया जा रहा है.