पीएचई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी-
6 माह में जल आवर्धन का कार्य पूर्ण किए जाने लो लेकर पीएचई के ईई ने दिया लिखित में आश्वासन
6 माह में कार्य पूर्ण नही हुआ तो करूँगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल- चोपड़ा
रवि भूतड़ा
बालोद. यह सिर्फ मेरी आवाज़ नही, हर बालोदवासियों की पुकार है, जल आवर्धन योजना चालू करो, यह बालोद का अधिकार है. बुलंद आवाज़ में यह नारा आज पीएचई दफ्तर के बाहर सुनाई दिया. 6 साल से अधूरे पड़े रॉ-वाटर संपवेल के खुदाई व अधूरे निर्माण कार्य व गंदे पानी का दंश झेल रहे शहरवासियों के लिए
बालोद नगर पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदगण, कांग्रेसी नेता एवं सैकड़ों लोगों ने पीएचई विभाग का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब हो कि शासन द्वारा 2013 में जल आवर्धन योजना की स्वीकृति की गई थी। जिसकी निर्माण एजेंसी पीएचई विभाग हैं। उक्त निर्माण कार्य को लेकर पाइप लाइन विस्तार के लिए शहर की हर सड़क व गलियों को खोद दिया गया हैं। इतना ही नही पीएचई विभाग की पानी टंकी पर स्थल आपत्ति आने पर पालिका द्वारा न्यायालय से आपत्ति खारिज कर स्थल भी मुहैया करवाया गया हैं। बावजूद जिस कार्य को 2015 में खत्म हो जाना था। आज पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के चलते अब तलक उक्त निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया हैं। जिसके चलते बालोद शहर की जनता गंदे पानी के इस्तेमाल के लिए मजबूर हैं।
मिली जानकारी अनुसार नगर पालिका बालोद ने उक्त निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो सके इसके लिए पीएचई विभाग की हर संभव सहायता की है ताकि बालोदवासी स्वच्छ पानी का उपयोग कर सकें. लेकिन आज पीएचई की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. पीएचई विभाग के घेराव के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, नगर पालिका उपाध्यक्ष पद्मिनी नन्नू साहू, जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू, पार्षद योगराज भारती, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी एवं शहरवासी उपस्तिथ थे.
15 दिवस में कार्य प्रारंभ व 6 महीने में निर्माण किया जाएगा पूर्ण-
पीएचई दफ्तर का घेराव करने के बाद आक्रोशित जनता का सामना करते हुए पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री शुक्ला ने लिखित ने आश्वासन दिया है कि बालोद आवर्धन जलप्रदाय योजना के अंतर्गत तांदूला नहर के किनारे में रॉ-वाटर संपवेल के खुदाई व निर्माण कार्य को 15 दिन के प्रारंभ कर दिया जाएगा एवं 6 माह के भीतर योजना के समस्त अवयवों का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा.
6 माह में कार्य पूर्ण नही होने पर पीएचई विभाग के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल- पालिकाध्यक्ष
बालोद नगर पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि अगर 6 माह के भीतर जल आवर्धन का निर्माण कार्य पूर्ण नही किया जाता हैं तो पीएचई विभाग के बाहर समस्त पार्षदों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करूँगा. विभाग की लापरवाही का खामियाजा बालोदवासियों को नहीं भुगतने दूंगा. श्री चोपड़ा ने आगे कहा कि जो कार्य 6 सालों में पूर्ण नही हो पाया हैं वो अब पीएचई विभाग 6 माह में कैसे पूरा करती है ये देखने वाली बात होगी. जिस जनता ने मुझे चुना हैं उस जनता की हक़ के लिए लड़ाई मैं सदैव करता आया हूं और करता रहूंगा.