रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र की दूसरी बैठक होगी। इससे पहले विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गयी है। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, स्वस्थ्य मंत्री टी एस सिह्देव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, छजका विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं।
इस बैठक में विधानसभा के कार्यवाहियों के लिए समय निर्धारण किया जाएगा। बैठक के बाद विधानसभा का कार्यवाही शुरू होगी। जिसमें आज सीएम भूपेश बघेल अपनी सरकार का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इससे पहले 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपना अभिभाषण देंगी। जिसमें वह नई सरकार की कार्यनीतियों से विधायकों को अवगत कराएंगी।