Home राज्य छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल में ठेकेदारी करने वाले शख्स ने नाबालिग से किया बलात्कार,...

विद्युत मंडल में ठेकेदारी करने वाले शख्स ने नाबालिग से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

238
विद्युत मंडल में ठेकेदारी करने वाले शख्स ने नाबालिग से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

पेंड्रा. सिलपहरी में 15 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आ रहा है. बलात्कार करने के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की. माता-पिता के घर पहुंचने के बाद पीडि़ता ने अपने साथ हुई अपराध के बारे में बताया और तुरंत परिजनों ने जाकर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जनक राठौर छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल में ठेकेरीदारी का काम करता था. सिलपहरी में उसका ट्रैक्टर का नट खराब हो गया जिसके लिए वह मदद मांगने कई घरों में गया. आरोपी पता करने के लिए जब पीडि़ता के घर पहुंचा तो वहां उसके माता-पिता को न देख उसकी नियत बिगड़ गयी. वह पानी मांगने के बहाने अंदर आया और युवती के साथ बलात्कार किया. अपनी करतूत छुपाने के लिए उसने युवती की गला दबाने की भी कोशिश की पर युवती ने जब झूमाझटकी की तो वह भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.