धनेश्वर साहू
जैजैपुर. जीण-क्षीण हो चुके जनपद पंचायत भवन ने पुर्णोद्धार के लिए पंचायत द्वारा एक एंजेसी को काम सौंपा गया है. जिसके लिए 10 लाख रूपये भी जारी कर दिए गए हैं, वहीं पंचायत भवन में हॉल के निर्माण के लिए भी 18.51 लाख रूपये भी स्वीकृत कर जारी कर दिए गए हैं. निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन इसमें इस्तेमाल किए गए मटेरियल इतने लो क्वालिटी के हैं कि हाल ही में खड़ी की गयी दीवार में पहली बारिश से ही दरार पडऩी शुरू हो गयी है.
वहीं हॉल में जो फर्श बनाया गया है वो भी गुणवत्ताहीन है. इस भवन के निर्माण का जिसे ठेका दिया गया है वह रीवाडीह के सरपंच हैं. जब इस विषय में इंजीनियर धनजंय सिंह चंद्रा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पुरानी दीवाल में दरार पडऩा स्वाभाविक है. स्वाभाविक है कि वह गुणवत्तहीन भवनों के निर्माण में लीपापोती कर अपनी कारगुजारी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी हाल में बने भवनों की दीवारों में दरारें, सीपेज हो रही हैं तो उन भवनों का भविष्य में क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.