बलौदाबाजार. कुछ दिनों पहले ही स्कूल का नया सत्र शुरू हुआ है लेकिन स्कूलों की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है. आए दिन किसी गंभीर हादसे होने की आशंका बनी रहती है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा आज पुरगांव के पास होने से टल गया.
बताया जा रहा है कि पुरगांव के प्राइमरी स्कूल के छत का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया. ये संतोषजनक बात है कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आयी है. हादसे के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि कई बार इस मामले में शिकायत के बाद भी स्कूल भवन नहीं बना है, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया.
आपको बता दें कि यह गांव राज्यसभा के पूर्व सांसद भूषणलाल जांगड़े का है.