तनवीर आलम
जशपुरनगर. अपने पति की कामयाबी पर पत्नी जश्न मनाती है लेकिन यहाँ पत्नी की कामयाबी का जश्न मनाने पति और माँ एसपी कार्यालय पहुँचे और आरक्षक के पद से पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बनी हेमलता बुनकर के कंधे पर फ़ीता लगाकर पदोन्नति के रस्म की अदायगी की.