Home राज्य छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बन रही है रणनीति, रवीन्द्र चौबे तय कर...

विधानसभा चुनाव के लिए बन रही है रणनीति, रवीन्द्र चौबे तय कर रहे हैं जवाबदारी

125
विधानसभा चुनाव के लिए बन रही है रणनीति और योजना, रवीन्द्र चौबे तय कर रहे हैं जवाबदारी

मनोज साहू
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन योजना एवं रणनीति की महत्वपूर्ण बैठक आज कांग्रेस भवन में हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र चौबे की अध्यक्षता में 2018 के विधानसभा चुनावों के लिये रणनीति और योजना बनाई जा रही है. बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति, ग्रामीण तथा शहरी विधानसभा क्षेत्र के लिये पृथक-पृथक कार्य योजना बनायी जा रही है.

कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों व विभागों के लिये टास्क एवं मॉनिटरींग की व्यवस्था तय की जा रही है. संकल्प यात्रा सहित सभा सम्मेलन हेतु समयबद्ध कार्यक्रम बनाने के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं, वक्ताओं का चिन्हांकन एवं प्रभार की जिम्मेदारी तय की जायेगी. बैठक में योजना एवं रणनीति समिति के सदस्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ताम्रध्वज साहू, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक धनेन्द्र साहू सहित अन्य बड़े नेता उपस्थित हैं.