बलौदाबाजार. बच्चों से भरी सरस्वती शिशु मंदिर की बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन बच्चों को मामूली चोटे आयी है. बताया जा रहा है कि ये हादसा गांव बिटकुली के पास हुआ, जहां ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दी.
इस बस में कुल 7 बच्चे सवार थे. ट्रक ने साइट से टक्कर मारी और इसी साइट बच्चे भी बैठे थे लेकिन बच्चों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड्रेसिंग करने के बाद बच्चों को घर भी भेज दिया गया.
इस दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है. टीआई के समझाने के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.