Home बिज़नेस बुलेट ट्रेन के ट्रेक पर विज्ञापन की लगेगी दीवार, ऐसे कमाई करेगा...

बुलेट ट्रेन के ट्रेक पर विज्ञापन की लगेगी दीवार, ऐसे कमाई करेगा रेलवे

167

मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रही बुलेन ट्रेन के ट्रैक पर रेलवे दीवार बना कर विज्ञापन के जरिए कमाई करेगा। इससे इस ट्रैक होने वाले खर्च की भरपाई भी हो सकेगी।

बुलेट ट्रेन के किनारे होने वाली कमाई को रेलवे उन ठेकेदारों साथ भी शेयर करेगा, जो दीवारों पर विज्ञापन लगाएंगे। रेलवे ने अपने इस प्लान के लिए ऐसे ठेकेदारों से बातचीत भी शुरू कर दी है, जो कि दीवार का निर्माण भी करेंगे।

होगा साउंड प्रूफ दीवार का निर्माण
रेलवे पूरे ट्रैक पर साउंड प्रूफ दीवार का निर्माण करेगा, जिससे वायु प्रदूषण में काफी कमी आएगी। यह दीवार 7-8 फीट ऊंची होगी, जिससे कोई भी व्यक्ति या जानवर ट्रैक पर पहुंच नहीं पाएगा। इस ट्रैक पर रेलवे की 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना है।

शहरी आबादी में लगेंगे विज्ञापन
बुलेट ट्रेन जिन इलाकों से होकर के गुजरेगी, उनमें से ज्यादातर शहरी हैं। इन शहरी इलाकों में आबादी भी ज्यादा है, जिससे विज्ञापन लगाने का फायदा भी कंपनियों को मिलेगा। इस दीवार के बनने से ट्रैक भी काफी सुरक्षित रहेगा।

इनसे भी बढ़ाएगा कमाई
रेलवे इसके अलावा जमीन, कैटरिंग और पार्किंग से भी कमाई करने के मूड में है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे को एयरलाइंस व सड़क परिवहन से काफी कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

<p></>