क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं पर आईपीएल के 11 वें सीजन में इस बार एक ऐसा खिलाड़ी है जो लगातार दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को धराशायी कर रहा है. हम बात कर रहे हैं बटलर की, जिसने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत की पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बटलर को खेलता देख लोग उसकी तुलना विराट कोहली से करने लगे हैं. जोस बटलर ने वो कर दिखाया, जो आईपीएल के इतिहास में वीरेंद्र सहवाग के अलावा और कोई नहीं कर सका है. यानी बटलर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए वीरेन्द्र सहवाग से बराबरी कर ली है.
आपको बता दें कि 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में लगातार पांच फिफ्टी जड़ी थी, उसके बाद से यह रिकॉर्ड उनके नाम पर सुरक्षित था. वहीं विराट के नाम पर आईपीएल में लगातार 4 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है.