Home देश नक्सलियों की पहचान बताने वालों को मिलेगा 60 लाख तक ईनाम, पुलिस...

नक्सलियों की पहचान बताने वालों को मिलेगा 60 लाख तक ईनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर

130

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें पांच नक्सलियों के नाम और उन पर लाखों रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इन पांचों नक्सलियों पर 16 लाख से लेकर 60 लाख रुपए तक का ईनाम है.

पोस्टर में लिखा गया है कि ये पांच नक्सली कई अपराधों में शामिल रहे हैं. ये सभी प्रतिबंधित ऑर्गनाइजेशन- CPI (Maoist) के सदस्य हैं. ये राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. साथ ही इन लोगों ने हजारों मासूम आदिवासियों की हत्या भी की है. ऐसे में इन्हें पकड़ने में पुलिस विभाग की मदद करें. अगर आपकी सूचना की मदद से ये पकड़े जाते हैं या पुलिस फायरिंग में इनकी मौत होती है, तो आपको इनाम दिया जाएगा. आपका नाम और पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.

आप इन नक्सलियों की जानकारी 07132-222348, 9421699808, 7218878172 पर फोन कर दे सकते हैं. साथ ही आप गढ़चिरौली के एसपी ऑफिस जाकर भी जानकारी दे सकते हैं.

ये हैं वो पांच नक्सली

– मालोजूला वेणुगोपाल उर्फ- भूपति/सोनू/विवेक/लक्ष्मीनारायण/लच्छना अभय (60 लाख रुपए का इनाम)

– दीपक उर्फ- मिलिंग/प्रवीन/अरुण/सुधीर/सह्यादारी तेलतुमबड़े (50 लाख रुपए का इनाम)

– नारमादक्का उर्फ अल्लूरी ऊषारानी किरनकुमार (25 लाख रुपए का इनाम)

– जोगन्ना उर्फ- घीसू/चिमाला नरसैया (20 लाख रुपए का इनाम)

– पहाड़सिंह उर्फ- अशोक/टीपू सुल्तान/कुमारसाईं कतलामी/बाबूराव तोफा (16 लाख रुपए का इनाम)