मोहसिन खान
रायगढ़. घर से स्कूल अपने चाचा के साथ मोटरसाकिल में जा रही छात्रा को एक ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया। इससे ट्रक के पहिये के नीचे दबने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची डीएवी स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। नाम मीठी मंडल, अपने चाचा राकेश मंडल के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर स्कूल जा रही थी। तभी धरमजयगढ़ खरसिया रोड पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दिया। इससे बाइक से राकेश तो दूर गिर गया, लेकिन मीठी मंडल ट्रक के पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वहीं ट्रक चालक हिरासत में है और चक्काजाम करने वाले एसपी और कलेक्टर को वहाँ आने के बाद ही जाम खत्म करने की बात कह रहे हैं। घटना सुबह 7 से 8 बजे की है। पुलिस मौके पर पहुँची जरूर पर गुस्साए लोगों के कारण पास नहीं जा रही हैं। लाश वही पड़ी है और जाम जारी है