राजनांदगांव. एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गयी. जिसने भी यह ह्दयविदारक नजारा देख वह कांप उठा. मामला सोमनी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई राजनांदगांव के चाबुकनाला और तेंदुनाला रहने वाले हैं आपस में चचेरे भाई हैं. वे दोनों दुर्ग किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे. अचानक उनकी भिड़त एक ट्रक से हो गयी और वह गिर पड़े. गिरने के बाद एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया तो वहीं दूसरे की ट्रक से टकराने के कारण मौत हो गयी.
दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.